सदर,हजारीबाग से दीपक कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की लगातार 3 दिनो की बारिश से किसानो में हर्ष की लहर दौड़ गयी है और धान की बुआई की गति काफी तेज हो गयी है कही ना कही किसानो में डर था की इस वर्ष बारिश अच्छी नहीं होने से सूखे की मार न झेलना पड़े.