बोकारो कसमार से जीतेन्दर कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल पर जानकारी दे रहे है सरकारी केन्द्रों में मुफ्त दवा नहीं दी जायगी तो बहुत से लोगों और बच्चो कि जाने जा सकती है बच्चे जो देश का भविष्य है उनकी जाने बच सकती है इस योजना से. प्रधानमंत्री जी ने विगत वर्ष जो घोषणा कि थी कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा दी जाएगी और अब वो अपनी वादे से पीछे हट रहे है इस योजना के न लागु होने से देश में मृत्यु दर बढ़ सकता है और देश के विकास पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.