जिला बोकारो से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह प्रखंड के इत्वाबेडा गांव में पारसनाथ पाल से हथियो के झुण्ड 60 वर्षीय पूरण मांझी को कुचल कर मार डाला तथा घनीराम मांझी,छोटू मांझी,इत्यादि के घरो को ध्वस्त कर डाला तथा गेडुवा बस्ती में सोना राम सोरेन,छोटू राम सोरेन, कामो हेमरेन तथा ओपना हेमरेन के घरो को ध्वस्त कर डाला सालो देवी तथा शिवा मांझी को इंदिरा आवास के निर्माण हेतु 20000 रूपये जो अनाज में छुपा कर रखे थे हथियो ने अनाज के साथ रूपये को चट कर डाले।उक्त घटना के विरोध में भाजपा कार्य कर्ताओ ने फुसरो स्थिपत को विशवनाथ महतो रणविजय जी के नेतृत्व में सरो बेडा में जाम कर दिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा मृतक परिवार को 25000 रुपए दिए जाने तथा प्रभावित परिवारो को एक एक तिरपाल दिया गया. वन विभाग के लापरवाही के कारण ग्रामीणो में भारी आक्रोश है.22 जुलाई को पारश नाथ पहाड़ से 18 हथियो का एक झुण्डडुमरी प्रवेश में प्रवेष किया। और 24 को नवाडीह प्रखंड में प्रवेश किया और दर्जनो घरो को ध्वस्त कर डाला।