श्री जे एम रंगीला जी बोकारो के नवाडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से किसानो कि समस्याओ पे जो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया के सम्बन्ध में बताते हुए कहते है कि किसानो के धरना प्रदर्शन में नवाडीह प्रखंड के संसद और प्रतिनिधि श्री दशरथ महतो जी ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण तो है ही साथ ही किसानो के खेतो के लिये यदि सरकार द्वारा सिचाई कि व्यावस्था कार दी जाये तो झारखण्ड का सर्वागीण विकाश होने से कोई नहीं रोक सकता बोकारो जिला के भाजपा प्रभारी श्री जानकी कोड़ा ने कहा कि यहाँ कृषक हो या कृषक मित्र सभी उपेक्षित है एवं उन्नोहने कृषक मित्रो को मानदेय देने कि बात कही प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष श्री रणविजय सिंह ने कहा कि यदि यहाँ सिचाई कि व्यवस्था कार दी जाये तो यहाँ निश्चित रूप से पलायन रुक जायेगा श्री दिनेश निराला ने कहा कि यहाँ पशु चिकिस्ता पधाधिकारी हमेशा गायब ही रहती है जिससे किसानो को पशुओ का इलाज कराने में दिक्कत होती है इसके अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपनी बाते राखी अंत में पांच सद्सिये प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकाश पधाकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र सौपा, धरने कि अध्यक्षता श्री रणविजय सिंह ने एवं संचालन श्री गोविन्द महतो ने किया