फल्केश्वर महतो,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा कानून नही, मोबाइल वाणी में समाचार प्रसारण होने के बाद धनबाद जिला प्रसाशन ने जिला समिति की बैठक में कहा की खाद्य सुरक्षा कानून जुलाई से लागु होगा, इसके अंतर्गत लाभुक परिवार को राशन कार्ड दिया जायेगा , परिवार के 18 वर्ष के हर व्यक्ति को 5 किलो के हिसाब से चावल दिया जायेगा,मोबाइल वाणी में प्रसारण होने के बाद सार्थक प्रयास किया जाता है, उपयुक्त ने बताया की लाभुको का चयन एक नए सिरे से किया जायेगा जो आर्थिक जनगणना के हिसाब से होगा।
