सुबोध कुमार भकत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जादूगोड़ा यूरेनियम खान खुलने से पहले कंपनी द्वारा इस क्षेत्र में सड़क,बिजली ,पानी, अस्पताल बनाने एवं अन्य कई योजना चलने की बात की थी पर कंपनी द्वारा कुछ नही किया गया। साथ जिनके जमीन गएँ हैं उन्हें नौकरी देने की बात कही गई थी। लेकिन यह सिर्फ एक प्रलोभन था।