पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड से हिमांशु कुमार भकत जी का कहना है कि यूरेनियम खदान के आस -पास के लोगों को अपनी मुलभुत सुविधा को पूरा करने के लिए रोजगार की आवश्यकता है। अगर कंपनी सभी लोगो रोजगार नही दे सकती है तो कम से कम सिचाई का साधन मुहैया कराये ताकि लोग खेती कर सके