जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से भैरव महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि mnrega के अंतर्गत जितने भी योजना चलाई जाती है उसमे मजदूरो द्वारा कार्य नहीं करवा कर मशीनो द्वारा कार्य किया जाता है. तथा सभी आंगन बाड़ी केंद् है वहां बच्चो की संख्या नहीं के बराबर देखा जा रहा है. अत: बाल विकाश परियोजना के पदाधिकारी को यह संदेश देते है की इस क्षेत्र पर ध्यान दे क्योकि बच्चो के लिए जो पोष्टिक आहार है उससे वे वंचित रखा जा रहा है.