मनोज कुमार बूटी मोड़, कांके से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सरकार के द्वारा सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिये RTE नियम बनाया गया है, लेकिन निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों के द्वारा इसका सही से पालन नहीं किया जाता है और बच्चो को यातनाये दी जाती है जैसे कि कण पकड कार मोड़ देना, मुर्गा बना देना इत्यादि अत: सरकार से अनुरोध करते है कि जो भी एक्ट या कानून बनया जाये उसका सही से पालन हो रहा है कि नहींइसका भी ध्यान रखा जाये.और नियम तोड़ने वाले पर उचित कार्यवाही कि जाये.