जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जल्लुदीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो जिला के कुरपनिया में एक कार्यक्रम चलाया गया जिसका नाम था rti का प्रोग्राम था उसका जागरूकता एक अभियान था यह अभियान यूनाइटेड मिलीफारम के बेनल तले किया गया इस अभियान में rtiके बारे में जानकारी दी गई बिहार से आए महेंद्र ने इसकी जानकारी दी तथा इसे इस्तमाल करने को कहा गया जिससे भ्रष्ट को ख़त्म किया जा सके.
