बोकारो नवाडीह से भोला प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि उनके क्षेत्र में 2005 से आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं करीब 238केंद्र चलते है उसमे से 100 भाड़े पे चलते है प्रति महीने 200 रुपये कि दर से रुम किराया आता है पर सीडीपीयो और सुपरवाईजर सरे पैसे गबन कार जाते है और सारी कि सारी राशी वापस कर देते है और सारी सेविकाए गुहार लगाती रह जाती है पर उन्हें रूम किराये क राशि नहीं मिल पता है और 500 रुपये घूस माँगा जाता है.
