स्वाश कुशवाहा गिरिडीह,देवरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बरसात का मौसम हरयाली बिखरने वाला आदर्श मौसम है, इस मौसम में कोई भी पेड़-पौधे जल्दी से बड़ते है क्यूंकि पानी उन्हें भरपूर मिलता है हम अपने आर्थिक खर्च को दुसरे फालतू चीजो में बर्बाद कर देते है लेकिन हरयाली को बचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कोई प्रयास नहीं करते है अगर प्रत्येक वयक्ति एक एक पेड़ लगाने का संकल्प ले तो,अगली बारिश तक शहर न केवल हरियाली से पट जायेगा बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करेगा बल्कि लोगो के बीच एक अच्छा संदेश भी जायेगा।