रांची कांके से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी देते है की झारखण्ड मोबाइल वाणी पे चल रहे कार्यक्रम शिक्षा का अभियान के तहत राय है की इस राज्य में शिक्षा का स्तर प्राथमिक विद्यालयो में निम्न है कारण अन्नेक है परन्तु इस समस्या का हल किन बिन्दुओ पर होना चाहिए इसे चर्चा का विषय बनाया जाना चाहिए .शिक्षा के विकास से ही हमारा समाज विकसित हो सकता है और विकास सम्भव है.अगर हम विदेशो के शिक्षण संस्थानो पर नजर डालेंगे तो पाएंगे की दिनोदिन संस्था उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा का केंद्र बनता जा रहा है लेकिन हमारे राज्य और देश में राजनितिक स्तिथि के कारन सामाजिक स्थती,छात्रो में अनुसाशन की कमी, शिक्षा शोध कार्यो से हटना , इच्छा शक्ति के आभाव में पठन- पाठन कार्य बाधित होता है शिक्षा का निजीकरण और बाजारीकरण के कारन भी सरकारी संस्थाने दम तोड़ रही है इस स्थिती में सरकारी विद्यालयो का निजी विद्यालयो का टिकना मुस्किल है.मात्र RTE कानून और मध्याहन भोजन के सहारे शिक्षा में सुधर नहीं होगी, ग्रामीण और सरकारी विद्यालयो को उपेक्षित नजरो से देखा जा रह है इसे सुधरने के लिए हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारीगण है,मंत्रीगण है उन्हें ध्यान देना होगा।