जे.ऍम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कल 25जून को आत्मा संस्था के द्वारा कृषको को 25 जून को आदर्श विकास सेवा समिति के तत्वाधान में बी.पि कृषि क्रांती कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत सचिवालय चिरूडीह में की गयी, जिसमे कृषिको, कृषि विशेषज्ञ धान की खेती की नयी तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।