बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के 24 पंचायतो में सैकड़ो की संख्या में महिला स्वम् समूहो का गठन किया गया लेकिन रोजगार-उन्मुखी नही होने के कारण सभी समूह की महिलाएं चिढ़ी हुई हैं यह बातें डुमरी के पूर्व विधायक लालचंद महतो ने डुमरी राजकीय मध्यविद्यालय में महिला समूहो की बैठक में कही.उन्होने कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगारोन्मुखी के लिए आगामी 5 जुलाई को झारक्राफ्ट के अधिकारी आकर महिला समूहो को सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही 5 सिलाई मशीन देने की घोषणा की गई एवं एक सिलाई मशीन तत्काल दी गई
