बोकर्प के उपारघाथ के रहने वाले कमरून अंसारी ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि उपारघाथ में विकाश के कम लंबित है, जिस गति से काम होने थे वो नहीं हो पाया. उपारघाथ के तीन पंचायत जो कि बोकारो थर्मल पर आश्रित है. तीनो पंचायत के पंचकिरो] गुरिअहतो आदि पंचायत के लोगों को थर्मल जाने में परेशानी होती है. इसका कारन बरमसिया नाला पर पूल का न होना है. पूल बनाने को लेकर के बार जिलाधिकारी , विधयक से भी मांग की गयी. लकिन आज तक पूल नहीं बनाये जा सके, में राज्यपाल से मांग करता हु कि जल्द ही पूल का निर्माण कराया जाये.