बोकारो के पंचायत उप्परघाट प्रखंड नावाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की नागरिक मंच के द्वारा किये जा रहे लोगों की स्थिति नाजुक हो गयी हैं और आक्रोशित लोगो ने यह एलान किया हैं की वे बोकारो थर्मल के वे सारे दुकान बंद कराएँगे एवं साथ ही ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी जाएगी और फिर भी डी.वी.सी के प्रबंधक तैयार नहीं होतें हैं तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा.