जब्बार अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते है की बोकारो,थर्मल में नागरिक मंच जिसके अध्यक्ष शाहनवाज की ओर से आमरण अनशन जारी है, इनकी कुछ मांगे है, जैसे की-पहला गोविन्दपुर के सभी 6 पंचायतों में राजीव गांधी विधुतीय योजना की तरफ से बिजली की आपूर्ति की जाये,दूसरा गोविन्दपुर के सभी 6 पंचायतों में नावाडीह के प्रखंड में हरमू के बेरोजगारों को निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में रोजगार दिया जाये, निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में नियोजन को लेकर 6 पंचायतों के लिये कोटा निर्धारित की जाये,तथा सभी 6 पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाये,दामोदर और सोनार नदी के माध्यम से छाई बहाकर नदी को प्रदूषित होने से बचाया जाये.