बोकारो,नावाडीह के टेक पंचायत से मोहमम्द जलालुदीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये जानकारी दी की नवाडीह प्रखंड के पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी से इन्होने आरटीआई 2005 के तहतः बीपीएल और इंदिरा आवास की सूचना मांगी थी. इनसे पधाधिकारी के द्वारा सूचना के बदले प्रति पेज हिसाब से 745 रूपए जमा कर सूचना प्राप्त करने को कहा गया जबकि प्रति पेज 2 रुपये के हिसाब से 96 रूपए होता है बाद मे बीडीओ ने अपनी भूल की सुधार करते हुए प्रति पेज २ रूपए के हिसाब 96 से और सुचना तैयार करने वाले किरानी की फीस कुल 167रुपये अर्थात कुल 263 रुपये जमा करने को कहा गया, इनका कहना है की ऐसा किसी अधिनियम में नहीं लिखा है, की सूचना तैयार करने वाले की फीस आवेदन करता अदा करे, अत: इन्होने पधाधिकारी पर हैरत की,उन्हें अधिनियम का एक्ट नहीं मालूम ,इस पर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है.
