बोकारो नावाडीह से लाल चन्द्र महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है की नक्सल प्रभाव से जाने जाने वाले उपरघाट के ९ पंचायतो में स्वास्थ्यकेंद्र की सुविधा बिलकुल ख़राब है और इन सभी पंचायतो में सिर्फ ५ उप स्वाथ्य केंद्र है जब की इस पंचायतो में रहनेवाले लोगो की संख्या ५० हजार से भी अधिक है यहाँ रहने वाले लोगो के लिए छोटी से छोटी बिमारिय भी जानलेवा बन जाती है इनही कारणों से यहाँ के लोग अपने इलाज के लिए बोकारो, बिस्नुगढ़, डी.वी.सी जैसे अस्पताल जाते है जो की ओपर घाट से इन सभी सहरो की दुरी ३०-५० किलोमीटर है कई मरीज इलाज के अभाव में बेमौत मारे जाते है
