नावाडीह बोकारो से मोहम्मद अज़हरुद्दीन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की इनके गाव में एक स्वाथ्य केंद्र है जिसमे कोई डॉक्टर नही है एक सिर्फ नर्ष है जो सुचारू रूप से उस स्वाथ्य केंद्र को नही चला पा रही है और सभी गाव के लोगो को तकलीफों का सामना करना पड रहा है इसीलिए वो स्वाथ्य बिभाग के आला अफसरों से अनुरोध करते है की उनकी समस्या को जल्द से जल्द निराकरण किया जाये
