गिरिडीह जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बेबी कुमारी जी बताती हैं की उनकी संस्था के द्वारा किशोरों एवं किशोरियों के लिए पांच दिनों के लिए जीवन जीने की कला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं जिसमे ११ से २० वर्ष के उम्र के बच्चो को यह बताया जायेगा की जीवन जीने की कला के होती हैं. कभी जीवन में असफलता मिले तो निराश नहीं होना चाहिए यह साडी बाते उभे बताई जाएगी जिससे वे जीवन सफलतापूर्वक जी सके और जीवन में उन्हें निराशा हाथ न लगे. यह कार्यक्रम नौडीहा के पंचायत भवन में संचालित होगा.