बोकारो: रंजीत कुमार महतो ने तेलो, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तेलो में जन वितरण प्रणाली दुकान में अनियमितता बरती जा राही है. यहाँ पर दो माह का चावल वितरण किया जा रहा प्रति माह ३५ किलो के दर से लेकिन डीलर द्वारा दो महीना का चावल ७० किलो देने के बजाए ६८ किलो ही लाभुकों को दिया जा रहा है और पैसा पूरा ७० रूपए लिया जा रहा है.वे कहते हैं कि यहाँ पर चावल का वितरण मुखिया के देख-रेख में होनी चाहिए.
