बोकारो नवाडीह से जे.एम्.रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की झारखण्ड राज्य किसान सभा का चौथा सम्मलेन बोकारो गोमिया के नेहरु उच्च विद्यालय स्वांग में १ एवं २ जून को आयोजित की गई हैं.इस सम्मलेन में किसानो एवं विस्थापितों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए किसान सभा के सयुक्त सचिव श्याम सुन्दर महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की इस सभा में जन-प्रतिनिधियों सहित प्रखंड के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.