बोकारो कसमार से दशरथ प्रसाद दसौंधी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके ग्राम में पानी की विकत समस्या हैं. लोग किसी भी तरह तो पिने के पानी की वयवस्था तो कर लेते हैं परन्तु उन्हें अन्य कार्यो के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाता हैं साथ ही उन्होंने बताया की पानी की उपलब्धता का हर श्रोत सुख जाने के कारन यह स्थिति उत्पन्न हुए हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं की पानी की वैकल्पिक वयवस्था की जाये.