उमेश उज्जागर उपर्घाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की ऊपरघाट पंचायत में पानी के सारे श्रोत सुख जाने के कारन पानी की विकल समस्या ग्रामीणों के सामने कड़ी हो गई हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीणों ने मांह किया हैं की उनके पंचायतों में टैंकर के द्वारा पानी की आपूर्ति की जाये.
