अशोक अग्रवाल आजाद ग्राम टुप्काडीह प्रखंड नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र में लगभग ३५८ कंपनिया कार्यरत हैं लेकिन वहा केवल मजदूरो का शोषण हो रहा हैं. जहाँ उन्होंने बताया की ऐसीसी कम्पनी और कुछ और कंपनियों के द्वारा कुछ मजदूरो की छटनी कर दी गए थी जिसे बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से वापस ले लिया गया साथ ही प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं दिया.इस तरह के प्रशासन के रवैये से साफ़ जाहिर होता हैं की राज्य में औद्योगिक नीति फेल हो चुकी हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपील किया हैं इस क्षेत्र की ओर ध्यान दिया जाये.
