बोकारो: नावाडीह, बोकारो से जे.एम. रंगीला और वासुदेव तुरी ने संयुक्त रूप से विस्थापितों के लिए वर्षो से लड़ाई लड़ने वाले नेता श्यामसुन्दर महतो जी से विस्थापन पर बातचीत की इस बातचीत में उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ललपनिया-डुमरी रेल लाइन के लिए १० गांवों के लगभग १५०० एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया जिसमे २५० परिवार विस्थापित हुए और इसपर लगातार आन्दोलन किये जा रहे है लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण विस्थापितों को उचित लाभ नही मिल रहा है.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि २० साल के आन्दोलन में नियोजन में कुछ खास सफलता नही मिली है लेकिन आपूर्ति में कुछ लोगो को नियोजन दिलाने में विस्थापित संगठन कुछ हद तक सफलता जरुर पाई है.वे कहते हैं कि वर्षों से आज तक सही तरह से विस्थापन नीति के लागु नही होने के पीछे कारण है सरकार के इस पर उदासीन रवैया.उन्होंने कहा कि विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए विथापन नीति को सही तरीके से लागु करने की आवश्यकता है.
