बोकारो:जे.एम.रंगीला और वासुदेव तुरी ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड के पूर्व खाद्य आपूर्ति तथा भू-राजस्व मंत्री और वर्तमान में टुंडी के विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाए जा रहे विस्थापन अभियान के लिए बातचीत की जिसमे वे कहते हैं कि विस्थापन यहाँ पर कोई नया मुद्दा नहीं है.विस्थापन का दर्द यहाँ के लोग वर्षों से झेल रहे हैं.पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज कंपनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण किया जाता है लेकिन विस्थापितों को न तो मुवावजा मिलता है और न ही नौकरी दी जाती है ऐसा राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की उदासीनता के कारण होता है, उन्होंने कहा कि भू-राजस्व मंत्री होने के नाते विस्थापन के मामले को कई बार उठाया जिसमे विस्थापन के कई मामले न्यायालय तक पहुंची है. आज तक विस्थापन नीति के लागु न होने के पीछे भी केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कांके नगड़ी के मुद्दा पर कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में है और इस पर अभी कुछ नही कहा जा सकता है.