बोकारो: उमेश उजागर ने नवाडीह, ऊपरघाट, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि यहाँ पर डीवीसी, सीसीएल जैसे कंपनी है , वे कहते हैं कि जो वर्कर इन कंपनियों में काम करते है उनके बच्चों के पढ़ाई के लिए बस का भाड़ा कंपनी उठाती है लेकिन यहाँ के गरीब विस्थापित जिनका जमीन कंपनी में गया और उन्हें नौकरी और मुवावजा कुछ नही मिली है। उनके लिए कंपनी कोई सहायता नही करती है। आखिर यह कैसा नीति इन कंपनियों का?
