बोकारो: नावाडीह,बोकारो से गुलाब हेम्ब्रम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मानपुर गाँव में पानी की समस्या व्याप्त है.उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में यहाँ के लोगो ने कई बार उपायुक्त महोदय को पत्र लिखा है लेकिन पानी की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है.वे कहते है नावाडीह परखंड के ऊपरघाट एक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है यहाँ पर पानी की व्यवस्था नही रहने के कारण लोग सिचाई नही कर पाते है. अगर यहाँ पर सिचाई का साधन उपलब्ध हो जाता तो यहाँ किसान खेती करते. अत: प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि यहाँ पर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था की जाएँ ताकि जो यहाँ के किसानों के समक्ष जो समस्या है वो दूर हो सके.
