बोकारो: नावाडीह, बोकारो से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि विस्थापन के नाम सुनते ही ग्रामीणों की धड़कन तेज हो गया.उन्होंने बताया कि नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पलामू पंचायत के राजस्व गाँव बडकी कोडी और छोटकी कोडी एक आदिवासी गाँव जहाँ पर सीसीएल ने २०० एकड़ जमीन कोयला खनन के लिए ग्रामीणों से वार्ता की है. जिसमे १ एकड़ जमीन वैसे जमीन भी शामिल है जिस पर विगत कई वर्षों से कृषि कार्य की जा रही है.यहाँ के ग्रामीणों ने यहाँ की जमीन को सीसीएल को न देने का फैसला किया है. इस सम्बन्ध पर ग्रामीणों को ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश से बात करने की आश्वासन दी गई है. ग्रामीण का कहना है कि हमे नौकरी नहीं चाहिए.
