घाटशिला, पूर्वीसिघभूम से सुनीता गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़किओं के साथ बाल यौन शोषण की काफी घटनाएँ होती है , परन्तु घर में माता-पिता भी समाज के लोकलाज के कारन इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं। यह एक बड़ी विडम्बना हैं हमारे समाज में। इसे दूर करने की प्रयास करना चाहिए।