पश्चिम सिंघभूम,चाइबासा से विकाश बेहरा जी मोबाइल वाणी के मध्य से अनीता जी से बात कर रहे है और उनसे जानना चाहते है की बाल यौन शोषण को कैसे रोक जाए। अनीता जी कह रही है की पीड़ित परिवार इस लिए बाल यौन शोषण पर बात नहीं करती क्युकी उन्हें उनकी बदनामी का डर रहता है।माता पिता को हमेशा अपने बच्चे पर ध्यान रखना चाहिए और सुमुदाईक बैठक कर गंभीर रूप से इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए।इसके लिए महिलाओ को भी आगे आना होगा और आवाज उठानी होगी।