पश्चिम सिंघभूम,चाइबासा से विकाश बेहरा जी मोबाइल वाणी के मध्य से सोनदारी जी से बात कर रहे है और उनसे जानना चाहते है की बाल यौन शोषण को कैसे रोक जाए। सोनदारी जी कह रही है की बैठक कर गंभीर रूप से इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। लोग बदनामी के दर से इस तरह की घटनाओ पर चर्चा नहीं करना चाहते है।अतः ऐसा करना बिलकुल गलत है और सभी को एक जुट हो कर इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।