जिला पश्चिमी सिंघभूम प्रखंड चाइबासा से विकास बेहरा साथी तुलसी बारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहती है की समुदाय इसके बारे में शर्मिंदगी की वजह से बात करना पसंद नहीं करते की समाज में उनके परिवार की बदनामी होगी ,समाज से इसको ख़त्म करने के लिए समुदाय को बैठकर बात-चित कर हल निकालना चाहिए।