जिला पश्चिमी सिंघभूम प्रखंड चाइबासा से सुशीला गोपाई झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहती है की समुदाय इसके बारे में संकोच और बदनामी की वजह से बात करना पसंद नहीं करते ,समाज से इसको ख़त्म करने के लिए समुदाय में कड़ा नियम बनाना होगा ,लोगो को जागरूक होना होगा ,बच्चो की सही से देखभाल करनी होगी ,पुरषो की मानसिकता में बदलाव लाना होगा।