बोकारो: नावाडीह प्रखंड, बोकारो के पोखरिया पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य कौशल्या देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत के इटोबेड़ा गाँव, बंसी, डेगागड़ा, जारवा आदि कई गाँव हैं जहाँ पर बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही है जिससे यहाँ के लोगो को काफी परेशानी हो रही है.यहाँ के लोगो को अँधेरे में रहना पड़ रहा है और नाला का पानी पीना पड़ता है.अत: जिले के उपायुक्त से अनुरोध करती हैं कि पानी, बिजली की समस्या का संधान किया जाये.