बोकारो: नावाडीह, बोकारो से लालचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के मात्र 20 किलोमीटर के दूरी पर अवस्थित पोखरिया पंचायत के इटोबेड़ा गाँव एक आदिवासी बहुल इलाका है इस गाँव में लगभग 50 लोग निवास करते हैं. गर्मी के दस्तक देते ही इटोबेड़ा गाँव के नाला सुख चूका है यहाँ की महिलाएं 1 किलोमीटर की दूरी सफ़र कर डुमरी प्रखंड के माकन गाँव से पीने का पानी लाती हैं.पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चापानल का निर्माण में परेशानी आ रही है. यहाँ पर चेकडेम बनाकर ही पानी की सुविधा मुहैया कराइ जा सकती है.इसके लिए पंचायत समिति के सदस्या कौशल्या देवी एवं मुखिया कांति देवी ने उपायुक्त बोकारो से एक चेकडेम निर्माण करने की मांग झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से की है.
