चाईबासा से बिकास बेहरा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बच्चो में यौन अत्याचार क्यो हो रहा है और इसका समाधान क्या है?पूनम बारी बताती हैं कि लाज शर्म के कारण लोग नहीं बताते,गाँव के लोगो को बताना चाहिए,और मामला शामने आने पर शिकायत दर्ज करवाना चाहिए।