चाईबासा से बिकास बेहरा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्होने एक मीटिंग की जिसमे ग्रामवानी के बारे में चर्चा और बाल यौन शोषण के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं जिसमे सुनै बरी बताती हैं कि महिलाओ को जागरूक होना चाहिए,और जिसके साथ शोषण हुआ है उसे संतावना देना चाहिए।