बेबी कुमारी जमुआ गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की किशोरो की शिक्षा एवं विकाश कार्यक्रम जिसकी वो अध्यक्ष हैं. यह संस्था किशोरों की शिक्षा एवं स्वस्थ पर कार्य करती हैं.बेबी जी यह बताती हैं की किशोरीया पहले पढाई की ओर ध्यान नहीं देती थी जिसका कारन स्कूल की दूरी शिक्षा में जागरूकता की कमी समाज की रूढ़िवादी परम्परा. मगर आज वे स्कूल जाती हैं और अगर स्कूल की दुरी ज्यादा हो तो साइकिल का प्रयोग करती हैं.