रांची: कांके , रांची से अर्पणा बड़ा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कांके में दिनांक २१ मार्च २०१३ से ३१ मार्च २०१३ सिक्यूरिटी गार्ड के लिए नियुक्ति के नाम पर कंपनी वालों ने(कंपनी का नाम aकोबरा बटालियन सिक्यूरिटी एजेंसी)इसमें १५० सिट था थाना में सूचना दिया गया था और ६०० से अधिक महिला और पुरुष को थाना के सामने दौड़ाया गया.और उन सभी से ६०००-६००० रुपये ड्रेस के नाम पर पैसा भी लिया गया. यह रिक्तिया थी रीनपास और सीआईपी मेंटल हॉस्पिटल में सिक्यूरिटी गार्ड के लिए. इसके बाद खबर आई की कंपनी वाले करोड़ों की संख्या में पैसे लेकर उड़न छू हो गए जब महिलाएं पिठोरिया थाना ममें गईं तो पुलिसे का कहना था कि हमे जानकारी नही थी जबकि थाना के सामने यह कम हो रहा था. वे कहती हैं कि कंपनी वालों ने इतनी बड़ी रकम नियुक्ति का झासा देकर ले गए लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे रह गई.