धनबाद: फर्केश्वर महतो ने ग्राम खेराबेड़ा, पंचायत चैता, प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का नियम लागु किया है.और इसके तहत बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक, निःशुल्क साईकिल और छात्रवृति वितरण किया जाता है. यह एक सराहनीय पहल है और इस पर लोगो की राय है कि निःशुल्क शिक्षा को आठवीं से बढ़ाकर दशवीं कक्षा तक कर दी जाए ताकि जिन बच्चों को दसवीं तक की पढ़ाई करने में परेशानी होती है वे भी कर सकें. अत: मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध है कि इस पर गंभीरता से चर्चा की जाये और इसे दसवीं तक लागु किया जाये.
