राजू चतरा से झारखण्ड मोबिल्र वाणी पे महिलाओं के कृषि के कार्यों के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहते है की हल चलने का कार्य पुरुष करते हैं लेकिन बिज बोने से लेकर फसल के तैयार एवं उसकी देखरेख महिलायें ही करती हैं .आज कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती हैं क्योंकी पुरुष समाज को बाहर के कार्यों को भी करना पड़ता हैं इस तरह महिलायें कृषि के कार्यों में पुरुषो से ज्यादा कार्य करती हैं.आज महिलायें अपने समाज एवं परिवार के विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.