पूर्वीसिंघभुम: घाटशिला से रैना बेलदार जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि यौन शोषण से लड़कियो का अत्याचार हो रहा है,यौन शोषण तो होता ही है पर ये बात अगर बहार वाले जान लेते है तो समाज के लोग लड़कियों पर ऊँगली उठाते है,उन्हें इस बात एहसास करना चाहिए की गलती किसकी है और उसका इन्साफ करना चाहिए।