पूर्वीसिंघभुम:घाटशिला से रैना बेलदार जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि आज के दौर पर लड़कियों का यौन शोषण हो रहा रहा है,इसका दो कारन होता है,कुछ लड़कियों को प्यार का झांसा दे कर किया जाता है और कुछ लड़कियों को जबरजस्ती कर के यौन शोषण किया जाता है तो इनका तमाम लड़कियों से कहना है कि शादी करना अच्छी बात है पर प्यार के झांसे में न पड़े।