जिला पूर्वी सिंहभूम,घाटशिला से भाषा शर्मा ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की हमारे समाज में नारी को वो सम्मान नहीं मिल जिसकी वो हक़दार है बल्कि आज भी नारी को आज भी अभिशप्त किये जाने का दौर जारी है जिसके कारन विश्व संगठन ने भारत में बढ़ रही बाल यौन शोषण पर गंभीर चिंता जाहिर की है। संगठन के अनुसार शिक्षा के कमी कारण ऐसी घटनाओँ को बढ़ावा मिल रहा है जिसमे ज्यादातर मामले सामने नहीं और ऐसा रूढ़िवादी घारणाओ के कारण हो रहा है धर्म और कुरीतियो से बंधे सगे संबंधी ही ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है।इन घटनाओं को को बढ़ावा देने में सोशल मिडिया की एक भूमिका है अख़बार में ऐसे समाचार भरे रहते है। अगर बाल यौन शोषण को रोकना है तो कड़े कानून को कड़ाई से अमल में लाना चाहिए ताकि हम अबला नारी की नहीं सबला नारी का निर्माण कर सके।
