जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड घाटशिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण है पर कहती है की सरकार ने बाल यौन शोषण पर कई कानून बनाये है फिर भी समाज में इससे सम्बंधित घटनाये घट रही है क्योँकि समाज में रहने वाले लोगो द्वारा इसके खिलाफ आवाज नहीं उठायी जाती और अपराधी को सजा दिलाने की जगह बच्चे को सजा देते उसे समझा-बुझा कर चुपकारा कर स्कुल बंद करवा कर। ऐसा ना करे इसके खिलाफ आवाज बुलंद करे।
