जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड घाटशिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण है पर कहती है की समाज में यह घटना कभी भी घटित हो सकती है माता-पिता को अपने बच्चो से स्वाभाविक रूप से बात करना चाहिए।बेटी को बताये की परिवार या बाहर का कोई सदस्य उसके साथ गलत हरकत करता है तो वह बताये ना की छुपाये। अगर किसी के परिवार में इस तरह की घटना उनके बच्चो के साथ घटता है तो वे चुप ना रहे समाज से पुलिस से सहायता ले अपने में आत्मविश्वाश रखे तभी हम समाज से इस चीज को दूर कर सकते है .